Uttar Pradesh

UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर संभल पहुंचे ADG बरेली जोन, अफसरों के साथ की बैठक

UP News: आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. एडीजी बरेली जोन ने जिले के अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. तो वही डीएम ने लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने का दावा किया है।

UP News: 16 मार्च को लग सकती है आचार संहिता

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर 16 मार्च को आचार संहिता लग सकती है. तो वहीं होली सहित तमाम पर्व भी आ रहे हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. संभल जिले में पुलिस प्रशासन लगातार फ्लैग मार्च कर रहा है. तो वहीं एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा ने शुक्रवार को संभल गेस्ट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की है.

उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा अराजक तत्वों के खिलाफ निगरानी बनाए रखने तथा माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं वही संभल जिले के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराया जाएगा.

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Gonda: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस हाई अर्लट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button