UP: भतीजा ने चाचा को रॉड से मार कर उतारा मौत के घाट, यहां का है मामला

Share

मऊ जनपद के मधुबन, थाना अंतर्गत कस्बा स्थित तहसील गली में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को राड से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि अभिमन्यु राजभर (55) पुत्र स्व. लेखू प्रसाद व नवीन राजभर पुत्र लक्ष्मण के बीच जमीनी को लेकर विवाद चला आ रहा था।

इसी मामले को लेकर भतीजा नवीन व चाचा मन्नू के बीच कहासुनी होने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि भतीजे ने अभिमन्यु के सिर पर राड से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे वह गिरकर मौके पर दम तोड़ दिया।

घटना के बाद भतीजा भाग निकाला। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अब्दुल वहीद ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गए।

रिपोर्ट: उमाकांत त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP:  होली के रंगों को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु का बड़ा बयान

अन्य खबरें