UP: वाराणसी और प्रयागराज के लिए दो बसें रवाना, विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने दिखाई झंडी

Share

देवरिया सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश परिवहन की दो बसों को वाराणसी और प्रयागराज के लिए आज देवरिया बस डिपो परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से वाराणसी और प्रयागराज के लिए वर्षो से बस सेवा की मांग उठ रही थी। जिसको अपने प्रयास से सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने परिवहन मंत्री से मांग कर आज दो बसों को देवरिया परिवहन डीपो के बेड़े में शामिल कर दिया है।

आज 11 बजे दिन में परिवहन डिपो परिसर से हरि झंडी दिखाकर दोनों बसों को रवाना किया। वाराणसी और प्रयागराज के लिए उत्तर प्रदेश पथ परिवहन निगम की सीधी बस सेवा शुरू होने के बाद जहाँ आम लोंगो में खुशी की लहर है। वहीं रामनवमी के पावन पर्व पर इसे देवरिया वासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।

आज विधिवत पूजन कर हरी झण्डी दिखाकर और नारियल तोड़कर बस रवाना करने के बाद विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने हिन्दी खबर से कहा कि देवरिया के लोंगो की वर्षो से मांग थी, जिसको परिवहन मंत्री से आग्रह कर आज पूरा किया गया है। देवरिया विकास को लेकर किसी भी क्षेत्र में अछूता न रहे, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।

वाराणसी और प्रयागराज के लिए बस सुविधा शुरू होने से जहाँ काशी विश्वनाथ और प्रयागराज के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। वहीं खासकर प्रयागराज के छात्रों के लिए यात्रा और सुलभ हो जायेगा। वाराणसी की यात्रा जहा 6 घंटे में तय होगी वही प्रयागराज 8 घंटे में यात्रा पूरी कर ली जाएगी। अब देवरिया बस डिपो में दो बसों को शामिल किए जाने के बाद डिपो की 69 और अनुबंधित 112 बस के साथ कुल 179 बसें हो गयी है। जो आमजनों के लिए एक सुखद संदेश है।

रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

ये भी पढ़ें:UP: कंटेनर की टक्कर से दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत