
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां दिन- दहाड़े घर में घुसकर दो मासूम बहनों की हत्या कर दी गई। आरोपी ने 15 मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा कि लड़कियों को फावड़े से मौत के घाट उतारा गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह है पूरी घटना
इटावा जिले के जसवन्तनगर बहादुरपुरा गांव में दिन-दहाड़े घर में घुसकर मासूम बहनों की हत्या महज 15 मिनट में हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अशांति फैली हुई है। रात में घटना स्थल पर गांववासियों की भीड़ जमा हो गयी।
दरअसल, जयवीर पाल के घर के सभी लोग काम पर चले गए हैं। घर पर बड़ी बेटी अंजलि और तीन छोटे बच्चें थे। जयवीर के मुताबिक, करीब पौने छह बजे बड़ी बेटी घर के पास खेत में चारा लेने चली गई और दोनों लड़कियों और बेटे को बाहर खेलने के लिए छोड़ दिया। करीब 15 मिनट बाद सनोज और नंदकिशोर के साथ अंजलि की बेटी भी घर आ गई।
अपनी छोटी बहनों की आवाज न सुनकर वह कमरे में गई तो दोनों बहनें मृत पड़ी थीं। यानी 15 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की खबर सुनकर नसीरपुर, बहादुरपुर, अंदावली और कोकावली गांवों के करीब डेढ़ हजार लोग एकत्र हो गए।
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पहली नजर में ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना में कोई करीबी रिश्तेदार शामिल है। वहीं, पुलिस तंत्र-विघा के नजरिए से भी कर रही है।
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में डेंगू का कहर, अब तक 362 मरीज, 99 गांव और 43 मोहल्ले संवेदनशील