Uttar Pradesh

UP: मिर्जापुर पुलिस को मिली कामयाबी, 82,000 के नकली नोट, 3 मोबाइल और 1 बोलेरो बरामद

डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस त्यौहारों को लेकर सतर्कता बरत रही है। एडीजी मेरठ जोन ने माता शाकुम्भरी देवी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधीनस्थों को कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किये जानें के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में जनपद सहारनपुर में नवरात्रि पर्व पर थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत मां शाकुम्भरी देवी मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की डियूटी लगायी गयी है। डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के लिए चलाये गये चेकिंग अभियान के अंतर्गत थाना मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन और क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर नरेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ जांच की। मुखबिर की सूचना पर शाकुम्भरी मेले में जाली मुद्रा चलाने के उद्देश्य से 02 शातिर अभियुक्त आये। जिनकी पहचान सोमपाल पुत्र पल्टूराम निवासी ग्राम न्यामतपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर और रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र रतिराम गुर्जर निवासी ग्राम जंधेडा थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर एवं 01 महिला अभियुक्ता किरन पत्नी रवि उर्फ रविन्द्र निवासी से की गई है। मामले में उपरोक्त को भूरादेव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से ₹ 82,000 जाली मुद्रा और जाली मुद्रा बनाने के उपकरण, 01 बोलेरो गाडी,  03 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुड़वर्क का अनावरण किया है। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – विशाल कश्यप

ये भी पढ़ें:UP: प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का महराजगंज दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

Related Articles

Back to top button