UP: गाजियाबाद की पंचशील सोसाइटी में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की पंचशील सोसाइटी में आज यानि शुक्रवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है. पंचशील सोसाइटी के एक टावर के नौवें फ्लोर पर आग लगी है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी सोसाइटी में पहुंची है. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति है. लोग अपार्टमेंट से निकलकर बाहर सड़क पर आ गए. वहीं, आग कैसे लगी, फिलहाल इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक, फ्लैट की बालकोनी में एक छोटा मंदिर था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मंदिर के दीए की लौ से ये आग लगी है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बालकनी से आग की तेज लपटें उठती हुई दिखाई दीं
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में फ्लैट की बालकोनी से आग की तेज लपटें उठती हुई दिखाई देती हैं. वहीं, सड़क पर कुछ लोग बाहर खड़े दिखाई देते हैं. बताया जा रहा है कि जैसे ही पड़ोसियों को आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं, उन्होंने खुद ही आग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था. हालांकि, दमकल कर्मी अभी भी उठ रही चिंगारी को बुझाने में जुटे हैं. फ्लैट से अभी भी धुआं निकलता हुआ दिख रहा है.
लाखों का सामान जलकर राख
जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें एक लड़का रहता था. जैसे ही यह घटना हुई, वह फ्लैट से निकल कर भाग खड़ा हुआ. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी ली है. बताया जा रहा है कि आग से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
(गाजियाबाद से विकास शर्मा की रिर्पोट)
ये भी पढ़ें: Aligarh: पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने पुलिस थाने में किया समर्पण