UP: रामलीला मैदान में महर्षि कश्यप जयंती समारोह का हुआ आयोजन

जनपद हापुड़ के रामलीला मैदान में महर्षि कश्यप जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश कश्यप पूर्व एमएलसी गाज़ियाबाद, विजयपाल आढती विधायक सदर हापुड़, रेखा हूणं जिला पंचायतअध्यक्ष हापुड़, ममता तेवतिया ब्लाक प्रमुख हापुड़ रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि सुरेश कश्यप ने महर्षि कश्यप की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष महर्षि कश्यप जयंती समारोह का आयोजन 5 अप्रेल को किया जाता रहा है।
लेकिन इस बार मूर्ति के अनावरण को लेकर व अन्य प्रोग्राम में व्यस्त होने के चलते इस बार महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन 3 अप्रेल को ही किया गया। इस दौरान सैकड़ों की सँख्या में कश्यप समाज के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – दीपक कश्यप
ये भी पढ़ें:UP: मां का इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचे बेटे ने की लाखों की चोरी, ऐसे बनाया प्लान