Uttar Pradesh

UP: राह चलते महिलाओं को बहला-फुसलाकर जेवर लूटा, 2 गिरफ्तार

रामपुर के कोतवाली पुलिस ने महिलाओं के साथ लूट को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जो राह चलते भोली भाली महिलाओं को अपना शिकार बना कर बातों में उलझा कर उनके जेवर और मोबाइल लेकर चंपत हो जाते थे। इस मामले में रामपुर की कोतवाली समेत मुरादाबाद के पकवाड़ा थाना क्षेत्र में भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। फिलहाल रामपुर पुलिस ने महिलाओं के साथ लूट को अंजाम देने वाले इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिनसे पूछताछ करने के बाद रामपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना में लूटा गया माल भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें सोने की दो बाली गले की चैन टॉप और दो मोबाइल फोन बरामद हुए है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद कई और घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रामपुर अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना कोतवाली क्षेत्र में दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। यह भोली भाली महिलाओं को रोड पर जाते समय उनको किसी बहाने से रोककर बहला-फुसलाकर उनके जेवरात उतार लिया करते हैं। इस तरह की घटना पूर्व में भी हुई थी हमारे कोतवाली क्षेत्र में यहां टीम उसके लिए लगी हुई थी। उन टीमों के द्वारा है दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

एक परवेज है दूसरा आदिल है और इनके द्वारा यहां पर जो घटना की गई थी। उसको स्वीकार भी किया गया है और उससे संबंधित माल भी बरामद हुआ है। इसके अलावा इन्होंने मुरादाबाद में भी कई घटनाएं की है। जिसके बारे में इन्होंने बताया हमने वहां पर पुलिस को सूचना करी है। वहां की टीम भी आई है इनसे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें:UP News: संभल में दबंगों के भय से लगे मकान बिकाऊ के स्लोगन

Related Articles

Back to top button