UP: सुल्तानपुर जिले में डॉक्टरों ने उठाई बुलडोजर कार्यवाही की मांग

Share

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ दो दिन पूर्व चिकित्सक घनश्याम तिवारी की पीट पीट कर हुई हत्या मामले में चिकित्सक भी आंदोलित हो उठे हैं। आज डीएम कार्यालय पर पहुंचकर लगभग सभी चिकित्सक संगठन की तरफ से क्रमवार ज्ञापन डीएम जसजीत कौर को सौंपा गया। डॉक्टरों ने कहा कि योगी का बुलडोजर हत्या अभियुक्त के घर पर भी चलना चाहिए,नहीं तो हम पूरा प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से बंद करेंगे।

आपको बता दें चिकित्सक हत्याकांड को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन समेत कई चिकित्सक संगठनों के बैनर तले चिकित्सक डीएम कार्यालय पर एकत्र हुए। जहां पर चिकित्सकों की तरफ से संगठन का मांग पत्र डीएम जसजीत कौर को सौंपा गया।

मामले पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आश्वासन दिया कि जल्द आपको ऐसी कार्रवाई दिखेगी जो धरातल पर सामने आएगी। हत्या अभियुक्त के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। किसी हाल में दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एके सिंह, डॉक्टर डीएस मिश्रा, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉक्टर आरके मिश्रा, पूर्व सीएमओ डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी, डॉ आस्था त्रिपाठी, करुणाश्रय अस्पताल से आई चिकित्सक समेत बड़ी संख्या संख्या में सम्मानित चिकित्सक मौजूद रहे।

(सुल्तानपुर से ब्रिजेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: M-Cap: पिछले हफ्ते 8 कंपनियों का मार्केट कैप2.28 लाख करोड़ घटा, RIL और HDFC Bank को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान