UP: सोनभद्र में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार प्रसार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने रोड शो रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। सोनभद्र नगर पालिका की भाजपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद के समर्थन में रोड शो रैली निकाली गई। भारी संख्या में लोगों ने रैली में शामिल होकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी रूबी प्रसाद के समर्थन में मतदान की अपील की। रोड शो रैली को नगर वासियों ने जगह-जगह सदर विधायक, जिलाध्यक्ष, सांसद दर्शना सिंह और प्रत्याशी रूबी प्रसाद का स्वागत किया।
वहीं बसपा ने भी सोनभद्र नगर पालिका की अपने प्रत्याशी सीता देवी के समर्थन मे रोड शो निकाल कर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे शाक्ति प्रदर्शन किया । बसपा के रोड शो रैली प्रत्याशी सीता देवी, पुर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा , मन्डल कॉवार्डीनेटर गुड्डू राम चमार के नेतृत्व मे हजारों की संख्या मे रोड शो रैली निकाल शाक्ति प्रदर्शन किया ।
वहीं कांग्रेस ने सोनभद्र नगर पालिका प्रत्याशी उषा देवी सोनकर के समर्थन मे रोड शो रैली निकाली गयी कांग्रेस की रैली मे भारी भीड़ देखने कॉ मिली। चोपन नगर पंचायत मे निषाद पार्टी व भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी उस्मान अली के समर्थन मे कैबिनेट मंत्री सँजय निषाद ने रैली किया ।
अनपरा, दुद्धी, रेनुकूट, पिपरी, डाला, ओबरा मे भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन मे कैबिनेट मंत्री संजीव कुमार गोंड ने जबरदस्त रोड शो रैली निकाल कर जनता का समर्थन हासिल किया। वही सपा, बसपा, कांग्रेस ने भी अपने अपने प्रत्याशीयों के समर्थन रोड शो रैली निकाल कर शाक्ति प्रदर्शन किया।
सोनभद्र जिले में एकमात्र नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए 11 मई को होने वाले मतदान से पूर्व सभी दलों रोड शो रैली निकालकर अपने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और जनता का समर्थन हासिल करने की जोरदार कोशिश की ऐसे में 13 मई को पता चल सकेगा किसके रोड शो में कितना दम था। भाजपा का विकास या विपक्ष का पैंतरा काम आएगा।
ये भी पढ़ें: UP: “द केरला स्टोरी” उत्तर प्रदेश में हुई टैक्स फ्री