Uttar Pradeshक्राइम

UP: कलयुगी शराबी नाती ने अपने बाबा को डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से इंसानियत को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में धुत होकर शराबी नाती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने बाबा की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शराबी नाती अपने मृतक बाबा के साथ 4 घंटे तक लेटा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पूरा मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र अन्तर्गत अलरा गौरा गांव का है। जहां एक शराबी युवक ने अपने बाबा की निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्यारे युवक के माता पिता किसी कार्य से बाहर गये थे। घर में हत्यारा नाती और बाबा दोनों थे तब किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्सा व शराब के नशे में नाती ने बाबा की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्यारा युवक शराब पीने का आदी है। जिससे घरवाले सहित मोहल्ले वाले भी परेशान रहते थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: अमर्यादित कपड़े पहनकर न आएं, मंदिर प्रशासन ने चिपकाए पोस्टर

Related Articles

Back to top button