UP: आंधी-तूफान में मासूम बच्चा हुआ गायब, परिजनों में मचा हड़कंप

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार की शाम आई आंधी ने धंधेड़ा गांव के एक परिवार की जिंदगी में खलबली मचाकर रख दी। दो बहनों में सबसे छोटा ढाई साल का भाई आंधी-तूफान के वक्त ऐसा गायब हुआ कि परिवार और गांव वालों ने पुलिस की मदद से उसे तलाशने में जमीन-आसमान एक कर दिए। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लग सका, वहीं 24 घंटे बीत जाने के बाद अगर कुछ हाथ लगा तो वो है सिर्फ और सिर्फ अनहोनी की आशंका। इस पूरे मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए मासूम बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल यह पूरा मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के धंधेड़ा गांव का है, जहाँ ढाई साल का आकाश दीप जो रहस्यमय परिस्थितियों में आंधी आने के दौरान करीब 5-6 बजे गुरुवार की शाम गायब हो गया। बच्चों के लापता हो जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने मासूम बच्चे की काफी तलाश की लेकिन परिजनों और ग्रामीणों को मासूम बच्चा नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस की चौखट पर पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने तत्काल परिवार की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस लगातार गली-मोहल्लों से लेकर खेत-खलियान व अडोस-पड़ोस और यहां तक कि नाली-नालों में भी मासूम अवि की तलाश कर चुकी है। लेकिन मामले के 24 घंटे बीतने के बाद भी अवि एक पहेली बना हुआ है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में अवि के पिता आकाशदीप उर्फ गोल्डी की तरफ से अपहरण की धाराओं में देर रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। रात से ही पुलिस बल गांव में बच्चे की तलाश में जुटा है। जंगलों में तलाशी के दौरान पुलिस और ग्रामीणों को टोना टोटके की कुछ सामान और कपड़ा भी मिला है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
(मुजफ्फरनगर अमित की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: बंगाल और बिहार के बाद अब झारखंड में भी हिंसा, रेलवे ब्रिज जाम, पढ़िए पूरी खबर