Uttar Pradesh

UP: ओवैसी के सांसद की मंच से भड़काऊ बयानबाजी आई सामने, पढ़ें पूरी खबर

एआईएमआईएम के महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने आज मुरादाबाद में आयोजित एक जनसभा के दौरान जमकर भड़काऊ बयान बाजी की है। औवेसी के सांसद ने सामने बैठी मुस्लिमो की भीड़ को उकसाते और भड़काते हुए कहा है, कि आने वाला वक्त हम लोगो का बहुत मुश्किल होने वाला है।

हमलोग मुश्किल दौर से गुजर रहे है। लेकिन अब जो कानून आने वाले है हो सकता है कि ऐसे-ऐसे कानून लाये जाए कि सड़क पर बैठे चाचा अपने सिर पर टोपी भी नही पहन सकेंगे और तुम्हारी दाढ़ी पर भी रोक लगाई जा सकती है।

अब देख लो हमारी मा – बहन और बच्चियों को नकाब पहनने से रोका जा रहा है, बुरखा पहनने से रोका जा रहा है। वहीं ओवैसी के सांसद ने माफिया अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा कि दिन दहाड़े तुम्हारा कत्लेआम हो रहा है। उसके बाद भी तुम लोग खामोश हो, उम्मीद कर रहे हो कि बैरिस्टर साहब लड़ने आएंगे।

उन्होनें कहा कि मुझे मालूम है आने वाला वक्त बहुत मुश्किल होने जा रहा है। जाग जाओ भाई, मैं आपको यकीन दिलाता हूं। जिस दिन यूपी की अवाम जाग गई,हिंदुस्तान का नक्शा ही बदल जायेगा। आपको बता दें कि वो आज मुरादाबाद की अगवानपुर नगरपंचायत से मजलिश के उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे।

रिपोर्ट: मो. सलमान

ये भी पढ़ें:UP: बाहुबली मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना

Related Articles

Back to top button