UP: रामपुर में आजम खान के करीबी असीम राजा का पर्चा खारिज, सपा प्रत्याशी नदवी बोले- सब एक साथ लड़ेंगे चुनाव

UP

UP

Share

UP: सपा के प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी ने असीम राजा का पर्चा खारिज होने को लेकर कहा पार्टी के सुप्रीमो ने उन्हें परमिशन नहीं दी थी, उनके पास पार्टी का लेटर नहीं था उनकी मर्जी थी उन्होंने पर्चा भरा था। सपा प्रत्याशी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा मैं रामपुर में सपा का कोई ग्रुप नहीं समझता पार्टी एक इकाई है रामपुर में सब लोग एक साथ ही लड़ेंगे।

मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि रामपुर से मैं अपना मुकाबला किसी से नहीं समझता हूं इंशाल्लाह यहां से मेरी जीत होगी, नदवी बोले मैं जिस तरह से लोगों के पास जा रहा हूं लोगों का जो प्यार मिल रहा है उनकी आंखों में जो यकीन और चेहरे पर सुकून नजर आ रहा है उससे मेरा हौसला और बढ़ रहा है,

सपा नेता जेल में बंद आजम खान से मुलाकात को लेकर मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि मेरी मुलाकात नहीं हुई है, रामपुर की सीट को लेकर हमारे सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जो निर्णय लिया कि मैं देश के लिए एक उदाहरण एक इमाम को लोन एक शरीफ इंसान को लोन जो सब धर्म का सम्मान करें, हमारे इंतजाम से पूरी कम्युनिटी में एक मैसेज गया है।

रामपुर में आजम वादियों से चुनाव लड़नें को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले मौलाना नदवी, मुझे उम्मीद है आदमी से गलती हो जाती है उसके बाद माफी भी हो जाती है, और इस बार माफी भी होगी इंशाअल्लाह।

यह भी पढ़ें: UP: गले में तख्ती डालकर अपराधी मांगते हैं जान की भीख, सीएम योगी बोले- 2017 से पहले होता था पलायन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप