UP: प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का महराजगंज दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

Share

महराजगंज जनपद के प्रभारी मंत्री आयुष विभाग स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज जनपद का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री सबसे पहले विकास भवन में आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट में आए प्रस्ताव और उससे जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक कर कल कारखाने और उद्योग लगाने के लिए व्यापारियों को प्रोत्साहित किया।

इसके बाद प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक की। इसके बाद प्रभारी मंत्री नौतनवा इलाके में भगवान बुध के ननिहाल कहे जाने वाले पर्यटन स्थल देवदह और वनरसिया कला में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर आयोजित चौपाल में हिस्सा लिया।

प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता भी आयोजित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों को चलते हो रहे बदलाव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

प्रभारी मंत्री ने सड़क बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज के सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जल्दी ही पूरे प्रदेश में हर जिले में अपना मेडिकल कॉलेज होगा इसके लिए काम व्यापक स्तर पर शुरू हुआ है।

रिपोर्ट – अर्जुन कुमार मौर्य

ये भी पढ़ें:UP: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने किया 6.5 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण