
गाजियाबाद में हनुमान की एक छोटी मूर्ति को लेकर हिंदू संगठन और प्रशासन आमने-सामने आ गया है। मामला गाजियाबाद से मोदीनगर इलाके का है। जहां प्रशासन हनुमान की मूर्ति को हटाने पहुंचा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने वहां टेंट लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी।
गाजियाबाद में यह नारेबाजी थाना मोदीनगर के मोदी तेल मिल गेट पर हो रही है। विवाद हनुमान जी की छोटी मूर्ति से जुड़ा हुआ है। आप देख सकते हैं कि बच्चे से लेकर बड़े तक लोग बैठे हैं। दरअसल प्रशासन का कहना है कि यह मूर्ति गलत तरीके से लगाई गई है।
वही हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि मूर्ति पहले से लगी हुई थी। अब तो सिर्फ इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा था। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने धमकी दी कि अगर मूर्ति हटाने की कोशिश की गई। तो वह सभी लोग आत्मदाह कर लेंगे। मौके की नजाकत को देखकर भारी संख्या में पोछा लगाया गया है।
प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर हैं। प्रशासन के मुताबिक यह पार्क में लगाई गई मूर्ति है। जिसको लेकर लोगों को समझाया गया है और जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा। अब देखना होगा कि इस मामले को पुलिस और प्रशासन किस तरीके से सुलझाता है।
रिपोर्ट – ताबिश मिर्जा
ये भी पढ़ें:UP: गुलदार की बढ़ती आबादी से लोगों का जीना हुआ मुहाल