UP: दो दिन की बरसात से गेहूं की फसल को भारी नुकसान, किसानों के चेहरे मुरझाए

मुरादाबाद जनपद के विकासखंड मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र में 2 दिन की लगातार हो रही रुक-रुक कर तेज बरसात ने अहमदपुर गांव के किसानों की फसल को तबाह कर दिया है। जिसमें गेहूं की फसल बोने वाले किसान गहरे सदमे में है और बेबसी के आंसू रोने को मजबूर हैं।
गेहूं की फसल 2 दिन की तेज हवा के साथ हुई तेज बारिश के चलते गिर कर नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। किसान सर पर हाथ रखकर खेत में फसल के पास बीच खेत में बैठकर खून के आंसू रोने को मजबूर है। जिन किसानों की गेहूं की फसलें तेज बरसात के कारण गिरकर नष्ट हुई है।
उन सभी किसानों ने सरकार से मुआवजे की सहायक सहायता के रूप में मुआवजे की मदद की गुहार लगाई है। वही मूंढापांडे ब्लाक क्षेत्र के किसानों का कहना है कि पिछली बार जो बाढ़ से किसानों की फसलें नष्ट हुई थी। अभी तक किसानों को फसल बर्बाद होने का मुआवजा नहीं मिला है जिसमें सभी पीड़ित किसानों ने सरकार से जल्द मुआवजे की मांग की है।
अगर सरकार द्वारा किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान बेघर हो जाएंगे। अगली फसल किसानों द्वारा खेतों में नहीं उगाई जाएगी। किसानों का कहना है कि 2 दिन की तेज बरसात ने जो गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया है। अभी तक कोई भी ब्लॉक अधिकारी यह हल्का लेखपाल निरीक्षण करने नहीं आए हैं।
जल्द से जल्द अधिकारी गेहूं की फसल का मौका मुआयना कर निरीक्षण करें और लिखित रूप में सरकार तक पहुंचाएं और जिन किसानों की गेहूं की फसल बरसात के कारण नष्ट हुई है। उन सभी किसानों को मुआवजा दिलाएं अधिकारी काम करें गेहूं किसानों को अब सरकार से मुआवजे की ही उम्मीद है। क्योंकि यह उनकी फसल बिल्कुल गिरकर नष्ट हो चुकी है। दोबारा गेहूं की फसल गिर कर जमने की कगार पर भी पहुंच चुकी है।
रिपोर्ट: मो. सलमान
ये भी पढ़ें:UP: रोडवेज बस की ई -रिक्शा से हुई भिड़ंत, 2 की मौत, 7 घायल