UP: भरी पिकअप और टिपर में हुई जोरदार भिड़ंत, 02 की मौत

Share

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत घिहवी रेलवे गेट के समीप रात 7 बजे सवारियों से भरी एक पिकअप व बालू लदे टिपर की आमने सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ही परिवार के लोग और रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई। घटना में पिकअप पर सवार एक दर्जन लोगों में 9 सवार गभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को आनंद फार्म में विंढमगंज से डिलीवरी केस छोड़कर वापस हो रही 102 एंबुलेंस चालकों ने सीएचसी दुद्धी लाया गया। जहां दो लोगो की मौत हो गई। घटना में अन्य कई सवार लोगो को गंभीर चोट आई है। वही शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई।

रिपोर्ट- प्रवीन पटेल

ये भी पढ़ें:UP: यातायात अधीक्षक प्रवर्तन दल अधिकारी ने रोडवेज बस का किया औचक निरीक्षण