Uttar Pradesh

UP: कुत्ते की तेरहवीं पर हवन और ब्रह्म भोज का आयोजन बना चर्चा का विषय

इंसान की मौत के बाद उनके परिजन इंसान की आत्मा की शांति के लिये तेरहवीं और ब्रह्म भोज का आयोजन करते है। लेकिन बागपत के बिजरोल गांव में एक कुत्ते टॉमी की मौत पर गांव वालों ने मिल कर उसकी आत्मा की शान्ति के लिए यज्ञ और ब्रह्म भोज का आयोजन किया।

ये है पूरा मामला

यूं तो यदा कदा इंसानों के अलावा भी जानवरों की मौत के बाद कुछ पशु प्रेमी अपने द्वारा पाले गए जानवर से लगाव के चलते उसकी आत्मा की शांति हेतु अंतिम रस्में करते है। लेकिन बागपत में एक गली के कुत्ते की मौत पर पूरे गांव के लोगों ने मिल कर ‘टॉमी उर्फ मुन्ना’ की आत्मा की शांति के लिये शांति यज्ञ किया गया।
दरअसल, टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का ही लाडला था और पूरे मोहल्ले की हिफाज़त करता था। करीब बारह वर्ष की आयु में टॉमी उर्फ मुन्ना का देहांत छह अगस्त को हो गया था। टॉमी की मौत के बाद गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की आत्मा की शांति के लिए सभी अंतिमक्रिया की इस क्रम में आज टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवीं आयोजित की गई।
गांव वालो का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के वजह से पूरा गांव उसे आज याद कर रहे है। एक दिन का ही था टॉमी जब वो अनाथ हो गया था। टॉमी को मोहल्ले वालों ने पाला और टॉमी ने भी अपनी जिंदगी बचाने वालो के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

रिपोटर-विवेक कौशिक

ये भी पढ़ें: विषैले सर्प के दंश से नवजात शिशु की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Related Articles

Back to top button