Uttar Pradesh

UP: बिजनौर के नगीना में महिला पर गुलदार का हमला, उतारा मौत के घाट

महिला गांव के पास ही खेतों में शौच के लिए गई तब गन्ने के खेत में घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया और महिला का गला और पेट बुरी तरीके से घायल किया। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों को पता लगने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुँचे और शव को वही रखकर हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों में आक्रोश है।

बिजलीं कर्मियों की हड़ताल का असर पहले दिन ही आमजनमानस में नजर आने लगा है। कन्नौज के कई मोहल्लों में मौसम खराब होने के बाद बिजलीं गुल हो गई। बिजली न आने से लोगों को गर्मी में जीना मुहाल हो गया। सबमर्सिबल पम्प बन्द होने से लोग हैंडपंपों पर लाइन लगाए नजर आये।

आपको बता दे कि अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के बिजलीं कर्मी 72 घण्टे की महा हड़ताल पर चले गये हैं। जिसके बाद बिजली घरों में काम पूरी तरह ठप पड़ गया है।

प्रशासन ने अपने स्तर पर एमएमआईटी के छात्रों को बिजलीं घरों में अस्थायी रूप से तैनात किया है, लेकिन वह व्ययवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।

रिपोर्ट: तबिश मिर्ज़ा

Related Articles

Back to top button