UP: फतेहपुर में बदलते तस्वीर की जमींनी हकीकत आई सामने, सुविधाओं के आभाव में परेशान राजकीय पशु चिकित्सालय

जहाँ एक तरफ़ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सभी सरकारी दफ्तरो में साफ- सफाई व हर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास कर रहे है तो साथ ही देश के प्रधानमंत्री डिजिटल भारत सपना साकार करने का प्रचार- प्रसार करने पर जोर दे रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ फतेहपुर जिले के विकास खंड ऐरायाँ के प्रेमनगर में बना राजकीय पशुचिकित्सालय एंव कृत्रिम गर्भाधान केंद्र की हालत बद से बदतर हो गई है।
जंहा पर तीन कर्मचारियों की तैनाती तों हैं, लेकिन भवन के बाहरी दृश्य की हालत कुछ ऐसी है जो कि खिड़किया दरवाज़े अराजकतत्वों द्वारा उखाड़ लिए गए है और तोड़ दिए गए हैं। आज मौके डॉक्टर गुंजन साहू उपस्थित नहीं रहीं, पर मौजूद कर्मचारी कैलाश सिँह व एआई पैरावेट (AI पैरावेट) ज्ञान सिँह यादव व अरविन्द कुमार दुबे के अनुसार ज़ब से यह अस्पताल का संचालन हुआ है।
आज तक केंद्र का मरम्मतीकरण नहीं हुआ है न तों रंगाई पुताई हुआ है। सबसे बड़ी बात यह रहीं कि इस अस्पताल में बिजली पंखे की कोई सुविधा नहीं है, न तो पानी कि सुविधा है, पहले लगा हैण्ड पम्प खराब होने के बाद आज तक कोई रिबोर तक नहीं हुआ। तो आख़िर ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया, अभी सरकारी दफ्तरो में भी नहीं पहुंची बिजली कैसे बनेगा भारत विश्वगुरु, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का कैसे सपना होगा सकार, आखिरकार ऐसे हालातो का कौन होगा जिम्मेदार। रियल्टी चेक करने के दौरान फोन से जब डॉक्टर से बात की गई तब डॉक्टर गुंजन साहू ने बातया कि मैंने अभी चार्ज संभाला है, मुझे ज्यादा जानकारी अभी नहीं है, हलांकि अब जो भी समस्या हैं मैं उच्च अधिकारियों को अवगत कराऊंगी। सुचारु रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगी।
(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: सुल्तानपुर जिले में डॉक्टरों ने उठाई बुलडोजर कार्यवाही की मांग