UP: बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के हीं दौड़ रहे सरकारी वाहन

Share

हापुड़ जिले में चल रहे चौपहिया और दोपहिया वाहनों पर 2019 में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू हुआ था। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी जिले में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन दौड़ रहे हैं। प्राइवेट वाहनों की तो दूर की बात है। जनपद में सरकारी वाहन भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दौड़ रहे हैं। 

खबर के दौरान देखने को मिला कि सरकारी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना तो दुर की बात है। कुछ  वाहनों पर तो नॉर्मल प्लेट भी देखने को नहीं मिल रही है। तो वही ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे कई वाहन भी बिना नंबर प्लेट के ही दौड़ रहे हैं। ऐसे में यदि इन वाहनों से कोई हादसा हो जाता है।

तो इसका जिम्मेदार कौन होगा और बिना नंबर प्लेट लगाई घूम रहे ऐसे वाहनों का पता कैसे चल पाएगा। बहरहाल इस संबंध में ट्रैफिक सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य चल रहा है। सरकारी विभागों में भी नोटिस जारी किए गए हैं व लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्ट – दीपक कश्यप

ये भी पढ़ें:UP: अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में यूपी को मिले 43 मेडल, सीएम योगी ने बढ़ाया उत्साह