UP: कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग

लखनऊ वारणसी हाइवे पर स्थित कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। दुकान में कॉस्मेटिक केमिल होने के चलते आग के शोले में तब्दील हुई।
बता दें कि लालगंज कोतवाली इलाके के स्थानीय कस्बे में लखनऊ वारणसी हाइवे पर राजकुमार मोदन वाल की कॉस्मेटिक की दुकान है, राजकुमार रोज की भांति दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी कॉस्मेटिक की दुकान में आज भोर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान आग के शोले में तब्दील हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने सूचना फायरब्रिगेड को देने के साथ ही आग बुझाने के लिए सबमर्सिबल चला कर पानी डालने में जुट गए।
लेकिन आग नियंत्रण में नही आ रही थी। मौके पर पहुची फायरब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कई घण्टों की कड़ी मशक्कत कर के बाद आग पर काबू पाया। हाइवे होने के चलते आवागमन बाधित हो गया और राहगीरों में हड़कंप मचा रहा है। आग लगने की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
इस बाबत अग्निशमन अधिकारी द्वितीय सौरभ सक्सेना ने बताया कि आग शार्ट सर्किट होने के चलते देर रात लगी थी। जिसको बुझाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सबमर्सिबल चलाकर और फ़ायर टेण्डर के द्वारा फायर फाइटर्स की टीम ने आग पर काबू पाया। दुकानदार जलने से हुई छति के बाबत अधिकारी ने बताया कि लगभग 10 से 12 लाख रुपए के आसपास का नुकसान हुआ है। घटना में किसी तरीके की जनहानि नहीं हुई है।
रिपोर्ट: मनीष ओझा
ये भी पढ़ें:Atiq Ahmed को साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर निकली UP पुलिस