Uttar Pradesh

UP: प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी,पुलिस ने पति को भेजा जेल

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक नविवाहिता को दहेज की खातिर अपनी बलि चढ़ानी पड़ी। दहेज में कार नहीं देने पर ससुराल वाले प्रताणित करते थे। जिसकी वजह से एक महीने की दुल्हन ने तंग आकर फांसी लगा ली। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि थाना महुआडीह ग्राम बेलवा बाजार के रहने वाले कमलेश कुमार गुप्ता गल्ला व्यवसायी है। इन्होंने अपनी बेटी अर्चना की शादी बड़े ही धूम धाम से एक जून 2023 को थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम बलिवया के रहने वाले अभय गुप्ता से की थी।

जिसमें पिता द्वारा अपनी क्षमता अनुसार बेटी को उपहार भेंट किया गया था। विदाई के दौरान से ही ससुराल पक्ष के लोग चार पहिया किआ मांग कर रहे थे और जब दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुची। तो उसको प्रताणित करने लगे और बार बार ताना देने लगे कि तुम्हारे पिता ने चार पहिया देने को कहा था। इसे लेकर अर्चना के साथ मारपीट भी जाने लगी।

यह बात अर्चना ने अपने घरवालों को भी बताया था। शादी के मात्र एक महीने ही बीते थे कि अर्चना ससुराल वालों की प्रताड़ना से आजिज आकर मौत को गले लगाने की ठानी और दो जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अर्चना के पिता की तहरीर पर थाना रामपुर कारखाना में 498A,304B IPC एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया।

सीओ सिटी श्रीयस त्रिपाठी के नेतृत्व में चार जुलाई को थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम पांडेय चक से पति अभय गुप्ता, सास अतवारी देवी और ससुर रामनिवास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:UP: घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान की धारदार हथियार से हत्या, मचा हड़कंप

Related Articles

Back to top button