UP: प्रशासन के खिलाफ किसानों ने निकाला मार्च, धरने पर बैठे किसान

Share

संभल में प्रशासन के खिलाफ किसानों ने हल्ला बोला है आवारा पशु ,फसल मुआवजा सहित तमाम मांगों को लेकर किसानों ने पैदल मार्च निकाला है। तो वहीं एसडीएम दफ्तर पर धरना दिया है। किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो ईद के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। चाहे उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़े या फिर गोली खानी पड़े पीछे नहीं हटेंगे।

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के बैनर तले किसानों ने मंडी समिति संभल से पैदल मार्च निकाला। एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकाल रहे किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। तो वही शासन प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी संभल जिले में आवारा पशुओं से किसानों को निजात नहीं मिल पाई है जिससे किसान परेशान हैं।

वहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार ने अभी तक उनकी फसलों का मुआवजा तय नहीं किया है। वहीं बिजली संबंधी समस्या को लेकर भी किसानों का गुस्सा फूटा राजपाल सिंह यादव ने कहा कि ईद उल फितर तक अगर उनकी सभी समस्याएं पूरी नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

यही नहीं उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी भी दी है कि किसानों की लड़ाई के लिए चाहे उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़े या फिर गोलियां खानी पड़े पीछे नहीं हटेंगे इसलिए उनकी मांगों को पूरा किया जाए। हालांकि एसडीएम सुनील त्रिवेदी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट – अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP: हैल्थ एटीएम के उद्घाटन में सपा विधायक के पैर छूता दिखा फार्मासिस्ट, वीडियो वायरल