Uttar Pradesh

UP: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक सिपाही घायल

बाराबंकी जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों के हमले में एक सिपाही घायल हो गया। जबकि पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए और पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। मामला जनपद के जैतपुर इलाके का है।

जहां पर 2 दिन पहले सर्राफा व्यवसाई के सेंध काटकर एक बड़ी चोरी की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिसके बाद कल देर रात पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध चार पहिया वाहन दिखाई दिया सिपाही जब उनसे पूछताछ करने के लिए वाहन के पास गया। तो वाहन में सवार बदमाशों ने चाकू से सिपाही अंकित पर हमला कर दिया। जिससे अंकित घायल हो गया।

पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा, तो वह भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है।

दोनों पड़ोसी जनपद लखनऊ के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। दोनों की पहचान जयकुमार और राम जी के रूप में की गई। पुलिस लाइन के पास से अवैध तमंचा कारतूस खोखा और चार पहिया वाहन भी बरामद कर लिया है। फिलहाल मौके से दो बदमाश फरार हैं ।जिनकी तलाश है पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:UP: पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, 1 बदमाश घायल

Related Articles

Back to top button