Uttar Pradesh

UP: BJP नेता के पश्चिमी यूपी के मिनी पाकिस्तान बनने के बयान पर भड़के डॉ बर्क, बोले- हिंदुस्तान था और हिंदुस्तान ही रहेगा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग उठ रही है। केंद्रीय संजीव बालियान जहां पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की बात जाट संसद में उठा चुके हैं तो वहीं बीजेपी के ही संगीत सोम इसका विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बन जाने से वह मिनी पाकिस्तान हो जाएगा। दोनों ही नेताओं के विरोधाभासी बयानों पर अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले बीजेपी नेता एक राय हों हालांकि उन्होंने साफ कहा कि अलग राज्य बनने से व्यवस्थाएं ठीक होंगी वहीं उन्होंने संगीत सोम के पश्चिमी यूपी के मिनी पाकिस्तान बन जाने के दावे को ग़लत बताया है।

आपको बता दें कि संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की बीकेडी के जमाने में मांग उठी थी उन्होंने कहा कि अलग राज्य बन जाने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है इसको छोटा करके अलग स्टेट बना दिया जाए इसमें किसी तरह की बुराई नहीं है संजीव बालियान और संगीत सोम के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले तो बीजेपी नेता अपनी राय एक करें फिर उसके बाद कोई और बात करें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग का समर्थन करने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने भाजपा नेता संगीत सोम के बयान पर कहा कि पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान क्यों हो जाएगा ? उन्होंने कहा कि यह भी हिंदुस्तान का हिस्सा है और हिंदुस्तान का ही हिस्सा रहेगा। भले ही स्टेट का नाम अलग हो जाएगा।

पश्चिमी यूपी में मुस्लिम आबादी बढ़ने पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है। इससे क्या मतलब है? इससे क्या पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान हो जाएगा? एसपी सांसद ने कहा कि हम तो हिंदुस्तान के पक्ष में हैं। हिंदुस्तान की सरकार रहेगी हमेशा भाजपा पर प्रहार करने वाले सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा कि बुलडोजर से लोग घबराए हुए हैं। लोग हालात बिगाड़ने को भड़काऊ बयान दे रहे हैं। हालात बिगाड़ने को बीजेपी गवर्मेंट यह सब कर रही है उन्होंने कहा कि बीजेपी में लगातार इस तरह की आवाज़ उठ रही है यही लोग घबरा रहे हैं कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बन जाएगा तो वह मिनी पाकिस्तान बन जाएगा इस तरह का प्रोपेगंडा नहीं करना चाहिए आपको बता दें कि सपा सांसद डॉ बर्क पहले ही कह चुके हैं कि वह पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के समर्थन में है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: हापुड़ में वकीलों को मनाने में कामयाब हुई यूपी पुलिस, खत्म हुई हड़ताल

Related Articles

Back to top button