
घर से लापता दैनिक वेतन वन चौकीदार की जंगल मे खून से लथपथ लाश मिली हैं। मौके पर पहुँचे पुलिस के अफसरानों ने काफी हंगामे के बीच लाश को उठाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिवार की तहरीर के मुताबिक पुलिस ने संगीन धाराओ में केस दर्ज कर फरार कातिलों की तलाश शुरू करते हुए गहनता से तफ्तीश शुरू कर दी है।
खून से लथपथ जंगल मे पड़ी ये लाश 50 साल के जगरूप की है जो दैनिक वेतन के तौर पर वन चौकीदार के पद पर नौकरी करता था। घर से लापता था जगरूप बीती रात जंगल में खून से लथपथ लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
म्रतक के परिवार वालो ने जल्द कातिलों को पकड़ने के लिए गुहार लगाई पुलिस के अफसरानों ने जल्द कातिलों को पकड़ने का आश्वासन देकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
म्रतक के परिवार वालो ने जगरूप के दो साथियों पर क़त्ल करने का अंदेशा जताया है। जिसके तहत पुलिस ने दो कातिलों के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
रिपोर्ट – तबीश मिर्ज़ा
ये भी पढ़ें:UP: विहिप की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने दिया बयान, कह दी ये बात