UP: दबंग ने युवक को चप्पल पर थूककर चटवाया, डीआईजी ने दिए जांच के आदेश

एमपी के सीधी में पेशाबकांड के बाद उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन ने अपने चप्पल पर थूक कर एक युवक को चटवाया। इस मामले की वीडियो भी सामने आई है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
ये है पूरा मामला
वायरल वीडियो सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालडीह गांव का है। संविदा लाइनमैन तेजबली सिंह ने एक शख्स के साथ ऐसी हरकत जो आंखों को शर्म से झुका देगी। पुलिस के मुताबिक, मामले में पीड़ित युवक शाहगंज थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव में अपने मामा के घर आया था, जहां उसने बिजली में आई तकनीकी खामी को ठीक कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत शाहगंज थाना क्षेत्र में की है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले पर यूपी के डीजीपी ने भी संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
पीड़ित के मुताबिक इसी बीच शाहगंज पावर हाउस पर नियुक्त संविदा कर्मचारी तेजबली सिंह पटेल पुत्र रामधनी सिंह निवासी ओड़हथा थाना शाहगंज आकर मुझे अकारण गाली देने लगे। इतना ही नहीं आरोपी ने मेरे साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मुझे अपने चप्पल पर थूक कर चटवाया। आरोपी की इस पिटाई से मुझे अंदरुनी चोटें भी आई हैं।
इस संबंध में सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा बिजली ठीक करता हुआ देख कर आरोपी तेजबली सिंह इतना नाराज हुआ कि, उसने युवक को अपनी चप्पल पर थूक कर चटवाया। उन्होंने कहा कि संविदा लाइनमैन के इस घृणित कृत्य पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।