UP: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने स्टेशन पर उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देशवासियों को नई सौगात दी हैं, वाराणसी के बाद कानपुर से चलकर अलीगढ़ जंक्शन पर रुकी, वंदे भारत ट्रेन के देर रात अलीगढ़ जंक्शन ठहरने की सूचना पर भारी तादाद में नेतागणों के साथ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके कुछ देर बाद बीजेपी सांसद सतीश गौतम नारियल फोड़ने के बाद हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया. सांसद सतीश गौतम का कहना है कि जिस तरह से आज यहां पर ट्रेन रुकी है यह आगे भी यहां अलीगढ़ जंक्शन पर रुके तो यहां के व्यापारियों के साथ लोगों को बहुत फायदा होगा और जो विकास मोदी जी ने बनारस में किया है उसको भी यहां की जनता देखेगी और एक नई पहचान बढ़ेगी. वहीं खास बात यह है कि इस तेज गति वाली ट्रेन को अलीगढ़ वाले रेलवे स्टेशन से गुजरा देखेंगे जरूर, लेकिन बैठ नहीं पाएंगे, क्योंकि फिलहाल अलीगढ़ में ट्रेन का ठहराव नहीं है. सांसद सतीश गौतम ने रेल मंत्रालय से जल्द ही अलीगढ़ में ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई है.
इस दौरान बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा कि आज वंदे भारत ट्रेन को बनारस से झंडी दिखाई गई है,उसके स्वागत के लिए हम सब लोग, यहां पर छात्र, व्यापारी और अलीगढ़ की जनता उसके स्वागत के लिए तैयार है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद कहूंगा उन्होंने इस तरह से बंदे भारत को झंडी दिखाकर बनारस का सफर और आसान किया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है देश में और मोदी जी जब से आए हैं बहुत स्पीड वाली ट्रेन ने चल रही है जिससे व्यापार भी बढ़ रहा है, अलीगढ़ की पहचान डिफेंस कॉरिडोर से हुई है मोदी जी के आने के बाद, ताला नगरी और राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय के नाम से अलीगढ़ की पहचान है. जिस तरह से आज यहां पर ट्रेन रुक रही है यह आगे भी यहां अलीगढ़ जंक्शन पर रुके, तो यहां के लोगों को भी बहुत फायदा होगा और जो विकास मोदी जी ने बनारस में किया है उसको भी यहां की जनता देखेगी और एक नई पहचान बढ़ेगी, अगर बंदे भारत ट्रेन का अलीगढ़ में स्टॉप होता है तो यह बहुत बड़े सौभाग्य की बात होगी.
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर बनारस से नई दिल्ली के लिए शुभारंभ किया, यह जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात है, यह ट्रेन अपनी स्वदेशी टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाई गई है इस पर सभी भारतीयों को गर्व है. अभी फिलहाल मंत्रालय द्वारा इसका स्टॉपेज अलीगढ़ में नहीं है, अभी इसका स्टॉपेज प्रयागराज और कानपुर रखा गया है.
(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: मऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कर दी कांग्रेस की जमकर खिंचाई