Uttar Pradesh

UP: जमीन के पैसों को लेकर विवाद, बेटे ने उतारा बाप को मौत के घाट

बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया, यह कहावत आपने बुजुर्गों से जरूर सुनी होगी। इसका जीता जागता परिणाम हम आज आपको बताएंगे। जहां बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर जमीन के पैसों को लेकर पिता और दादी की गोली मारकर हत्या कर दी।

दरअसल, आपको बता दें कि मामला शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के मरक्का गांव का है। जहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर रिश्तो का कत्ल कर दिया। मरक्का गांव के निवासी सोमपाल ने अपना खेत बेंचा था। 

जिसका पैसा अकाउंट में डाल रखा था लड़का और पत्नी उन पैसे को लेकर आए दिन डिमांड करते रहते थे लेकिन वह पैसा नहीं दे रहा था। सुबह करीब 7:00 बजे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया। जिसमें बेटे ने अपनी मां के साथ पिता और दादी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। जिसमें मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जिसमे एक आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आते हैं। इस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: अभिषेक सक्सेना

ये भी पढ़ें:UP: दुर्घटना बीमा का 05 लाख हड़पने की एसडीएम से की गई शिकायत, पढ़ें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button