UP: दुर्घटना बीमा का 05 लाख हड़पने की एसडीएम से की गई शिकायत, पढ़ें पूरा मामला

Share

जालौन में एक महिला ने बैंक से सांठगांठ कर उसके पति की दुर्घटना में मृत्यु होने की बात कही है। जिसको लेकर इस दुर्घटना बीमा की राशि का पांच लाख रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र कोंच के गांव सिकरी की रहने वाली शारदा देवी ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पति नीतू उर्फ रामप्रकाश की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में 22 अगस्त 2022 को हो गई थी। पति की मृत्यु के बाद उसने दुर्घटना बीमा क्लेम किया था।

ग्राम पडरी का बैंक में दलाली करने वाले बलबीर अहिरवार ने उसके सारे कागजात तैयार कराए थे, उसने आर्यावर्त बैंक मंडी शाखा से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से उसका आधार कार्ड बना लिया और फिर बैंक शाखा में उसके नाम से एक नया खाता खोलकर बीमा के पांच लाख रुपए निकाल कर हड़प लिए। जबकि कागजात बनवाते समय उसने इंडियन बैंक में खुले अपने खाते की छायाप्रति दी थी।

शारदा देवी ने एसडीएम को बताया कि वह खाते से संबंधित स्टेटमेंट निकलवाने आर्यावर्त बैंक मंडी शाखा पहुंची तो मैनेजर जितेन्द्र ने स्टेटमेंट तो निकाला लेकिन उसे देने के बजाए फाड़कर फेंक दिया। शारदा ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम कोंच से कार्रवाई किए जाने और उसका पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट: वरुण गुप्ता

ये भी पढ़ें:UP NIKAAY CHUNAAV: निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन खत्म, प्रचार-प्रसार में जुटी BJP