UP: कलेक्ट्रेट कर्मी के पुत्र ने लायसेंसी रायफल से मारी खुद को गोली, मचा हड़कंप

Share

उत्तर प्रदेश के कासगंज में कलेक्ट्रेट कर्मी के 21 वर्षीय बेटे ने पिता की घर में रखी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक युवक काफी दिनों से डिप्रेशन में था और उसका आगरा में इलाज चल रहा था। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

घटना कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जयजयराम की हैं। यहां के निवासी बृजेश यादव उर्फ भूरे कासगंज कलेक्ट्रेट में तैनात हैं। उनके 21 वर्षीय बेटे शिवांक ने घर में रखी लाइसेंसी रायफल से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस में हड़कंप मच गया। जमीन पर खून से लथपथ पड़े शिवांक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने शिवांक को मृत घोषित कर दिया।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों के मुताबिक शिवांक डिप्रेशन में था और उसका इलाज आगरा में चल रहा था। आज उसने घर में टंगी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।घटना के बाद शिवांक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़े: उन्नाव में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की चाकू से गोद कर की हत्या, मचा बवाल

अन्य खबरें