Uttar Pradesh

UP: 12वीं में टॉप कर किया जिले का नाम रौशन

उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज बिशुनपुर कला महुवारी के 12वीं की छात्रा आफरीन खातून ने देश व प्रदेश मे देवरिया जिले का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें आफरीन खातून ने प्रदेश के टॉप टेन की सूची में स्थान बनाते हुए 95 .80% प्रतिशत मार्क्स लाकर अपने स्कूल अपने जिले का नाम रोशन किया है। जिसकी सूचना मिलने के बाद से स्कूल के प्रबंधक व शिक्षक आफरीन के घर पहुंच कर बधाई देते नजर आए।

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान आफरीन के पिता ने बताया कि इसका सारा श्रेय गुरुजनों को जाता है। तो आफरीन ने बताया इसके लिए मेरी माता पिता और मेरे भाई काफी मेहनत किए हैं। तब जाकर मैं इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं। उसने बताया कि मेरा सपना है कि मैं आईएएस क्वालीफाई करूं।

रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

ये भी पढ़ें:UP: जमीनी रंजिश को लेकर किसान को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Related Articles

Back to top button