यूपी बोर्ड की टॉपर अनामिका ने कहा, “NDA में जाकर देश सेवा करना ही मेरा सपना”

Share

इटावा के जसवंतनगर में अनामिका के घर और स्कूल में जश्न का माहौल है। अनामिका को उनके माता-पिता और परिवार के लोगों ने मुंह मीठा कराया और बधाई दी। गांव के लोगों ने भी मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने कोचिंग किया, स्कूल में पढ़ाई करती थी। घर पर आकर पढ़ती थी। इसमें मेरे मता-पिता का काफी सहयोग रहा। उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया। इस वजह से इस मुकाम पर आई हूं। पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहती हूं।”

अनामिका ने बताया, “शुरू से ही मैंने NDA में जाने का सपना देखा है। गर्ल्स को डिफेंस में देखने के बाद मुझे और प्रेरणा मिली। मैं देश सेवा करना चाहती हूं। इसलिए NDA में जाने का सपना है मेरा। अभी से ही इसके लिए तैयारी करना शुरू कर दूंगी।”

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर की इंटरमीडिएट की छात्रा अनामिका ने यूपी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। अनामिका ने बताया कि मैंने 6 से 7 घंटे की कड़ी मेहनत की है। आज मुझे बहुत खुशी है। मुझे 97.2 % प्राप्त किये है।

अनामिका का कहना है, उनके परिवार के लोगों ने उनका बहुत सपोर्ट किया है। आज परिवार उनकी वजह से खुश है, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। वो अब एनडीए में जाना चाहती हैं। देश की सेवा करना चाहती हैं। उनका कहना है, एनडीए में जाने वाली लड़कियां उनको बहुत मोटिवेट करती हैं। उनका सपना है वो भी एनडीए में जाकर मां-बाप का सिर और ऊंचा कर सकें।

(इटावा से चंचल संजय दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2023: घोषित हुए यूपी बोर्ड के नतीजे, ऐसे करें चेक