
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे थे। जहां उन्होंने वरिष्ठ संघ नेता स्वर्गीय जयपाल सिंह की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे मामले को लेकर कहां की सरकार की सभी एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही है।
सभी को धैर्य रखना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही संवेदनशील विषय हैं। इस मामले में जांच के आधार पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। भूपेंद्र चौधरी की माने तो आदरणीय श्री जयपाल सिंह जी का हमारे संगठन के विस्तार में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक हमारा मार्गदर्शन किया व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी के रूप में उन्होंने लंबे समय तक इस क्षेत्र की सेवा की।
उनका इस समय जाना हमारे संगठन के लिए व हमारे विचार के लिए एवं हम सबके लिए क्षति पूर्ण है। मैं उनके परिवार को एवं उनके सभी शुभचिंतकों को आज इस दूर दुखद घटना घड़ी मे सिंबल प्रदान करता हूं।
ये भी पढ़ें:UP: बिजनौर पुलिस को मिली सफलता, लाखों का लूटा हुआ सामान बरामद