Uttar Pradesh

UP: नाबालिग से रेप केस में BJP विधायक रामदुलार गौड़ को 25 साल की सजा,10 लाख का जुर्माना

UP: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दुद्धी सीट से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड  पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में विधायक को दोषी पाए जाने के बाद शुक्रवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई है। कोर्ट ने विधायक को 25 साल की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नवंबर 2014 में म्योरपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और आठ सालों की लंबी सुनवाई के बाद फैसला आया है।

एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां ने अर्थदंड की समूची राशि पीड़िता को देने का आदेश दिया है। कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा और विधायक समर्थकों को तगड़ा झटका लगा है। आदेश के बाद रामदुलार गोंड की विधायकी जानी तय मानी जा रही है। विधायक के अधिवक्ता ने फैसले को उच्च अदालत में चुनौती देने की बात कही है।

एमपी-एमएलए कोर्ट से विधायक रामदुलार गोंड को सजा होने पर पीड़िता के भाई ने खुशी जाहिर की। सुनवाई के दौरान मंगलवार को आए पीड़िता के भाई से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि अदालत के फैसले वे वह बेहद खुश है। नौ साल के संघर्ष के बाद आज उसे न्याय मिला है। बता दें कि पीड़िता के भाई की शिकायत पर ही नौ साल पहले रामदुलार गोंड के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें:Supreme Court: निखिल गुप्ता ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ खटखटाया SC का दरवाजा

Related Articles

Back to top button