Uttar Pradesh

UP: अमृत जलयोजना अधिकारी ने की लापरवाही, 1 करोड़ का जुर्माना

उन्नाव से खबर है, जहां अमृत पेयजल योजना में शहर की सड़कों को बदतर हालात में पहुंचाने और समय से काम पूरा न करने पर आखिरकार कार्रवाई का चाबुक चल गया है। डीएम के निर्देश पर सात सदस्यीय टीम ने जांच के बाद कार्यदायी संस्था ओपी गुप्ता पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की संस्तुति की है। डीएम के निर्देश पर एक्सईएन द्वारा 1 करोड़ जुर्माने की संस्तुति पर संबंधित विभाग के हेड ऑफिस ने स्वीकृति दे दी है। वहीं बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

उन्नाव में घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए शहर में अमृत पेयजल योजना के तहत गहरी पाइप लाइन बिछाने का काम पिछले कई सालों से चल रहा है। इस काम की जिम्मेदारी जल निगम को दी गई थी। जल निगम ने टेंडर निकाल कर आगरा की फर्म गुप्ता कंस्ट्रक्शन फर्म को करने को दिया। इस फर्म द्वारा शहर की 17 सड़कों में पाइपलाइन तो बिछाई गई। लेकिन बाद में उन सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया है, 33 सड़कों में खुदाई भी नहीं कराई गई। वहीं शहर के जिस क्षेत्र में भी पाइप बिछाने के लिए खोदाई की उसकी मरम्मत नहीं कराई।

शहर की प्रमुख मार्गों से लेकर गलियों की हालत बदतर कर दी थी। जहां सड़क खोदी गई उन्हें समतल नहीं किया गया। बारिश में यह सड़कें आवागमन में बाधा बनने लगी। शहरी लोगों ने इसकी शिकायत जल निगम के अलावा जिला प्रशासन से भी की थी। लगातार मिल रही शिकायतों पर डीएम अपूर्वा दुबे ने एडीएम न्यायिक विकास सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित कर सड़कों का सत्यापन कराया था।

सत्यापन में जल निगम द्वारा की गई मनमानी की पोल खुल गई थी। अधिकांश सड़कों में जो अनियमितता बरते जाने के आरोप लगाए गए थे, वह सही मिले है। वहीं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी पर एक करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है यदि इसके बाद भी कर को सही ढंग से नहीं किया जाता है, तो फिर एफआईआर कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:UP: जनपद बस्ती से नाराज होकर ट्रेन पर चढ़ा बच्चा, हरदोई में सकुशल हुआ बरामद

Related Articles

Back to top button