UP: व्यक्ति के गले में लोहे की चैन डालकर घुमाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत गांधी पार्क इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के गले में लोहे की चेन डालकर घूमता दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के गले में लोहे की चैन डालकर घुमाया जिसे देखकर क्षेत्रीय लोग दंग रह गए।
फिलहाल व्यक्ति के गले में चैन डालकर क्षेत्र में घुमाते व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीडियो ट्वीट होने पर अलीगढ़ पुलिस ने आपसी विवाद बताते हुए दोनों को पुलिस हिरासत में लेने की जानकारी दी है।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: बिंदकी क्षेत्राधिकारी ने शहीद की पत्नी को सौंपा 45 लाख का चेक, कराया झंडारोहण