
आपको बतादें की पूरा मामला हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सिथरौली का है। यहाँ देर रात्रि अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के कटे हुए खेत में भीषण आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें पीड़ित के गांव और आसपास के ग्रामीणों के द्वारा देखी गई तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे।
अपने-अपने स्तर से गेहूं में लगी हुई आग को बुझाने लगे। लेकिन आग बेकाबू हो गई और उनके प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे थे। ग्रामीणों द्वारा हाथरस की फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल टीम पहुंच गई। जिसके द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गेहूं के लाक में लगी हुई आग पर काबू पाया गया।
लेकिन जब तक उनके द्वारा आग बुझाई गई तब तक किसान का लगभग पूरी तरह गेहूं जलकर राख हो चुका था। इस आग से किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया है। किसान कन्हिया लाल के द्वारा गांव के ही एक युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट – गौरव शर्मा
ये भी पढ़ें:UP: आग के तांडव में 02 मासूम समेत 03 की मौत, कई घायल