UP: भरभरा कर जमींदोज हुई मकान की छत, मलबे में मां सहित दबे 7 बच्चे, मचा हड़कंप

Share

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके से बड़े हादसे की ख़बर आई है। दरअसल, यहां मकान की कच्ची छत होने के कारण बच्चों के साथ सो रही महिला के ऊपर भरभरा कर मकान की छत गिर गई। हादसे में महिला सहित 6 बच्चे दब गए मकान के मलबे में सात लोगों के दबने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दौड़कर किसी तरह से मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक बच्चे की हालत नाजुक बताई गई है।

ये है पूरा मामला

पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के नगर से सटे गांव मंडी किशन दास सराय का है। जहां के रहने वाले मोहम्मद कादिर का पूरा परिवार बीती रात्रि अपने कच्चे मकान के भीतरी कमरे में सोया हुआ था। आपको बता दें बीते दिन लगातार रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद कच्चा मकान बरसात के पानी की मार सहन नहीं कर सका और कच्चे मकान की छत भरभरा कर जमींदोज हो गई। बताते हैं कि गुरुवार की तड़के करीब 5 बजे अचानक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में मोहम्मद कादिर की पत्नी रईसन और उसके 6 बच्चे दब गए। मकान के मलबे में 7 लोगों के दबने की सूचना से हड़कंप मच गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई, आनन-फानन में गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह से रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकाला।

इसी बीच सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है वही सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद कादिर के भाई मोहम्मद जीशान ने बताया कि गुरुवार की तड़के 5:00 बजे करीब मकान की छत गिर गई थी। जिसमें 7 लोग दब गए थे सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद जीशान ने बताया कि घायलों में आहद अली, शाद अली, रूमा ,जुनेरा , सुनेरा, इबरा और रईसन का इलाज चल रहा है। जिसमें शाद अली को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: जालसाजों ने ग्रामीणों को बनाया निशाना, सरकारी स्कीम के नाम पर करवाई दर्जनों बाइक फाइनेंस