Uttar Pradesh

UP: घर में धमाका होने से 4 लोगों की मौत, पल भर में मकान हुआ ज़मीदोज़

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में धमाका होने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव के पास खेतों में बने घर में ज़ोरदार धमाका हो गया। यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज पूरे इलाके में गूंज गई। इस धामके की ज़ोरदार आवाज़ से पूरा शहर दहल गया है। पुलिस ने बताया है कि इस धमाके में 4 शव बरामद किए गए हैं। हालांकि अभी तक भी इस धमाके के कारणों का पता नहीं चल सका है।

धमाके में 4 लोगों की मौत

इस धमाके की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई तो स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीमें अब तक घर के मलबे से 4 लोगों के शव निकाल चुकी हैं। बता दें कि धमाके के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं मगर सूचना के बाद तत्काल डीएम चंद्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार समेत भारी पुलिसबल मौके पर हैं।

धमाका कितना ज़ोरदार रहा इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि धमाके से खेतों में बना यह मकान पल भर में ज़मीदोज़ हो गया तो वहीं धमाके से आस पास के इलाके में कई मकानों में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए।

डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि कई टीमों को लगाकर तत्काल घटनास्थल से रेस्क्यू कराया गया है तो एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(बुलंदशहर से साजिद सैफी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: गरीब के आशियाने को दबंगों ने किया आग के हवाले, पढ़िए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button