Uttar Pradesh

UP: 273489 आवेदन हुए निरस्त, विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल पर नहीं किया गया लॉक

इटावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन जोकि अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हितों के लिए सदैव अपनी आवाज उठाता आया है।

प्रदेश में पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के 273489 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय 31 जनवरी तक पोर्टल पर लॉक नहीं किया गया।

इस कारण योजना के तमाम डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं समय से आवेदन करने पर भी वंचित रह गए आज सभी छात्र छात्राओं ने इटावा जिलाअधिकारी अवनीश कुमार राय को ज्ञापन देकर अपनी समस्याएं बताएं एवं छात्राओं ने बताया हमें से बहुत ऐसे विद्यार्थी हैं।

जो छात्रवृत्ति के सहारे ही अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं वह देश के गौरव के लिए कुछ बेहतर कर पाते हैं लेकिन एफिलिएटिंग वेटिंग एजेंसी की इस करतूत ने मेधावी विद्यार्थियों के सपनों को भी तोड़ दिया है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

सभी विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि विश्व पर संबंधित दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए छात्रों को न्याय दिलाया जाए अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए उतरेंगे।

ये भी पढ़ें:UP: सरकार ने 650 बिजली कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, 20 मार्च को कोर्ट में पेशी

Related Articles

Back to top button