UP: 12वीं की छात्रा सीता कुमारी ने प्राप्त किया जिले में पहला स्थान

सोनभद्र जिले के आखरी छोर पर स्थित शक्तिनगर के खड़िया बाजार सरस्वती विद्या मंदिर की बारहवीं कक्षा छात्रा ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर सोनभद्र जिले का मान बढ़ाया है। परिक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद विद्यालय परिवार द्वारा बधाई देने को लेकर विद्यालय के अन्य छात्रों समेत सीता कुमारी और उसके पिता को मिठाई खिलाकर उज्वल भविष्य की कामना की है। मीडिया से सीता कुमारी ने बताया की अब वो डाक्टर की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहती हू। इसके अलावा छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने की टिप्स भी बताए।
द्वारा बताया गया कि सोनभद्र जिले के आखिरी छोर पर स्थित विद्यालय होने के साथ साथ संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी विद्यालय परिवार द्वारा कम मानदेय पर छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने का परिणाम है। जिसके कारण 12वीं की छात्रा सीता कुमारी द्वारा अच्छा परीक्षा फल लाकर जिले में प्रथम स्थान पाया है।
द्वारा बताया गया कि सीता कुमारी ने विद्यालय का नाम रोशन किया है विद्यालय के शिक्षक द्वारा लगातार बच्चों को अथक प्रयास कर बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। कमजोर छात्र छात्राओं को उनके घर भी जाकर समझाने का कार्य किया जाता है। इसके अलावा शिक्षक द्वारा छुट्टी के बावजूद भी छात्र-छात्राओं को बेहतर बनाने को लेकर कार्य करते हैं।
ये भी पढ़ें:UP: इंटरमीडिएट के छात्र सौरभ गंगवार ने रचा इतिहास, द्वितीय स्थान किया प्राप्त