Uttar Pradesh

UP: 1250 मतदान कर्मी मतदान के लिए लगाए गए 266 बूथ

4 मई को गाजीपुर के 3 नगरपालिका परिषद और 5 नगर पंचायत के चुनाव होना है। ऐसे में आज सुबह से ही मतदानकर्मी पोलिंग पार्टी रवाना स्थल स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज से सुबह से ही रवान होना शुरू हो गए है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा की देख रेख में रवाना किया जा रहा है। पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर मौजूद एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से बात की गई।

बातचीत में एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका परिषद गाजीपुर और नगर पंचायत जंगीपुर के लिए स्वामी सहजानंद से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है। नगर पंचायत जंगीपुर और नगर पालिका परिषद गाजीपुर के लिए कुल 113 बूथ बनाए गए हैं और इन बूथों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी तकरीबन 520 लगाए गए हैं।

हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे क्योंकि इस बार ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव होना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है कि कोई भी मतदेय स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ या पानी लेकर अंदर नहीं जा सकता है। वहीं उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। इन बूथों पर वीडियो ग्राफी के भी इंतजाम किए गए हैं। कल सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 6:00 बजे तक मतदान चलेगा

बता दें कि गाजीपुर में कुल 3 नगर पालिका परिषद है और 5 नगर पंचायत है और इसके लिए कुल 266 बूथ बनाये गए है। 266 बूथ पर मतदान कराने के लिए कुल 1200 कार्मिक लगाएं गए है। मतदान निष्पक्ष सुरक्षित और पारदर्शिता कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। वहीं सभी बूथों पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पीएसी आर एफ के जवान भी मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट: अभिषेक सिंह

ये भी पढ़ें:UP: निर्दलीय प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लघंन का मुकदमा दर्ज

Related Articles

Back to top button