UP: बलखंडी घाट भीठौरा में बनेगा 108 फीट ऊंचा मां गंगा का मंदिर, महर्षि भृगु की है तपोस्थली

फतेहपुर जिले में महर्षि भृगु की तपोस्थली बलखंडी घाट भिटौरा में संकल्प सिद्धिधाम नाम से 108 फ़ीट ऊँचा माँ गंगा मन्दिर बनने जा रहा है। जिसके शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहें। रेवतांचल ट्रस्ट ने उत्तरवाहिनी गंगा के पावन महत्व को समझते हुए इस स्थान को संकल्प सिद्धि धाम बनाने की कार्ययोजना तैयार की है।
इस स्थान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जायेंगा जो पिछड़े जनपद के विकास में सहायक होंगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि भृगुधाम की तपोस्थली में संकल्प सिद्धि धाम की स्थापना हो रही है। यहां माँ गंगा उत्तर की ओर बहती है और भारत की संस्कृति से जुड़ा हुआ स्थान है। यह धाम एक दिन भारत की संस्कृति का केंद्र बनेंगा और यहां से हमारी सांस्कृतिक विचारधारा व धर्म को उन्नयन करने के हर मार्ग खुलेंगे साथ ही कहा समाजवादी पार्टी अपने वसूलों से पूरी तरह पटरी से उतर गयी है।
भारतीय जनता पार्टी शुचिता के साथ हमारी संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत व विकास पर जोर देते हुए भाई-चारे के साथ प्रदेश व देश को आगे बढ़ा रही हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कुछ क्षण के लिए उनको गदगद हो जाने दीजिये वहां बीजेपी का मत प्रतिशत 36.4 पिछले 2018 के चुनाव में था और आज मत प्रतिशत 36 प्रतिशत है। लोकसभा चुनाव में वह अपने आप 39 परसेंट पहुंचेगा और वहां की सभी लोकसभा सीट बीजेपी जीतेगी।
रिपोर्ट: अमर दीप त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:UP Nikay Chunav: AAP के 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की जीत, बधाई देने यूपी आएंगे CM केजरीवाल