Uttar Pradesh

UP: आग के तांडव में 02 मासूम समेत 03 की मौत, कई घायल

कुशीनगर जिले के पड़रौना तहसील क्षेत्र में आग का तांडव देखने मिला। मंगलवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में दर्जनों घर जलकर हुए राख। आग की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड ने गाँव वालों की मदद से आग पर काबू पाया है। डीएम और एसपी ने घटना स्थल पर पहुच जायजा लिया साथ ही पीड़ितों को हर सम्भव मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रसासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।

जटहा थानाक्षेत्र के भैरोगंज बाजीपट्टी (तहसील पडरौना) में रविवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ठाकुर राजभर पुत्र जगर्ननाथ के साथ आठ वर्षीय सोनामिका पुत्री राजेन्द्र चौहान और सौम्या पुत्री नागेंद्र की दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

भीषण आग में हुई दर्दनाक मौतों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कुशीनगर जिले के डीएम रमेश रंजन और एसपी धवल जायसवाल ने पीड़ितों से मुलाकात की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतको के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।

रिपोर्ट – शिवाकांत पाण्डेय

ये भी पढ़ें:UP: पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लुटेरों की टोली को किया गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button