Advertisement

UP: पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लुटेरों की टोली को किया गिरफ्तार

Share
Advertisement

जनपद सहारनपुर में बीते कुछ महीनों में लूट की घटनाएं कई थाना क्षेत्रों में बढ़ी थी। जहां थाना रामपुर मनिहारान इलाके में भी जनवरी माह में लुटेरों ने एक के बाद एक कई बाइक लूटकर पुलिस को चेलेंज दिया था। जिसके बाद इन घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताडा ने थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस और स्वाट टीम को भी निर्देशित किया था।

Advertisement

लेकिन ये शातिर लुटेरे घटनाओं को अंजाम देकर उत्तराखंड के देहरादून में जाकर छिप गए थे। जिसकी वजह से पुलिस की पकड़ से लगातार बचते रहे। सोमवार की रात्रि को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान कसोती रोड तिराहे पर खड़े कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।

जिसके बाद पुलिस ने मौके से 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। एक बदमाश को पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना रामपुर मनिहारान इलाके में जनवरी में हुई मोटरसाइकिल लूट के साथ-साथ अवैध असलाह भी बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से जानकारी के बाद प्रकाश में आया है, कि ये सब बदमाश गैंग लीडर शंकर के कहने पर यह सब करते थे। लूट करने के बाद वह उत्तराखंड के देहरादून में उनके एक सहयोगी के प्रेम नगर स्थित कमरे पर जा कर छिप जाते थे। एसएसपी सहारनपुर डॉक्टर विपिन ताडा ने इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। अभियुक्तों के पास से चार मोटरसाइकिल, अवैध असला और जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:UP: डीएम एसएसपी ने गभाना के नामांकन केन्द्रो का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *