UP: बाइक और साइकिल की टक्कर में 01 की मौत, 03 घायल

भदोही जिले से खबर है, जहां गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जगीगंज बाजार में जीटी रोड पर साइकिल व बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। और हादसे में साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, तो मृतक का पुलिस ने पीएम कराया है। बाइक सवार प्रयागराज से काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे।
रविवार की देर रात तीन बाइक पर छः युवक प्रयागराज जनपद के मुकुंदपुर होलागढ़ सोरांव से काशी विश्वनाथ धाम दर्शन करने के लिए निकले थेl एक बाइक जिस पर वेद प्रकाश 20 वर्ष व अनुज कश्यप 25 वर्ष सवार थे जंगीगंज पुलिस चौकी के पास साइकिल से टकरा गयेl घटना मे साइकिल सवार रमेश गौतम 50 वर्ष निवासी कलनुआ के साथ बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए,
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मोहम्मद शाबान अपने हमराहियो के साथ घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवारों को अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया गया वही साइकिल सवार की मौत होने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की लिखा पढ़ी में लगी। बताया जाता है समय रहते एम्बलेन्स पहुची होती तो शायद साइकिल सवार की जान बच जाती।
रिपोर्ट: राम कृष्ण पांडे
ये भी पढ़ें:UP Politics: अखिलेश का बीजेपी पर तंज, ‘कहीं माफियाओं की लिस्ट में BJP भी ना आ जाए’