उन्नाव: चार साल की मासूम बच्ची की हत्या, परिजनों ने प्रधान के बेटे पर लगाया आरोप

Share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चार साल मासूम बच्ची की हत्या कर दी। यह पूरा मामला बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर कस्बा के पतारी वार्ड का है, जहां देर रात अज्ञात हमलावर ने एक चार वर्षीय मासूम की हत्या कर दी। हमले में दम्पति व बड़ी बहन भी घायल हो गई। जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने पड़ोसी गांव के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि बिहार थाना क्षेत्र के भगोलेखेड़ा गांव के रहने वाले सज्जन लाल भगवंतनगर कस्बा के पतारी वार्ड में गांव के किनारे स्थित स्व. लाला बाजपेई के मकान में किराए पर डेढ़ साल से रहते हैं। मजदूरी कर आपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। सज्जन लाल की पत्नी पूनम व चार नाबालिक बेटियों के साथ गुजर बसर करते हैं।

बेटी पूनम के मुताबिक देर रात लगभग साढे बारह बजे किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। विरोध करने पर सभी को बेरहमी युवक ने बांस से उसके परिवार पर हमला बोल दिया। जिससे पति सज्जन लाल व पत्नी पूनम और ग्यारह वर्षीय बेटी गोल्ड़ी जख्मी हो गई। जबकि चार वर्षीय बेटी सोनी के सिर में लाठी लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

पूनम के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी है। पूनम का कहना है कि हमलावर पहाड़पुर गांव के रहने वाला प्रधान का बेटा है। वह उसका नाम नहीं जानती है, मगर चेहरे से पहचानती है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मासूम की हत्या को लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।